37.6 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

अमित शाह पर कमेंट वाले मामले में राहुल गांधी को दूसरी बार समन जारी

रांची। कांग्रेस (Congress) नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अवमानना केस में कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है। एमपीएमएलए की विशेष कोर्ट ने उन्हें यह समन (summon) जारी किया है। बता दें कि अवमानना मामले में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) नवीन झा ने गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की रैली में मची भगदड़, कई लोग घायल

उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने मामले में अवमानना केस दर्ज कराई थी। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाते हुए रांची और चाईबासा में में केस दर्ज कराया था जिसमें कहा था कि मार्च 2018 को कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय की छवि धूमिल की है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि बीजेपी (BJP) में कोई भी हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में शिकायतवाद दर्ज होने के बाद रांची सिविल कोर्ट (Civil Court) ने पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन जारी किया था। यह शिकायतवाद भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने वर्ष 2018 में दायर किया था। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस (Congress) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली सहित अन्य जगहों पर आयोजित पार्टी के अधिवेशन में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

नवीन झा के मुताबिक, इस दौरान राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा था कि भाजपा में एक हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस (Congress) में ऐसा नहीं हो सकता। इस बयान से उन्हें ठेस पहुंची है। पार्टी की छवि खराब हुई है। इस वजह से शिकायतवाद दायर की थी। नवीन की याचिका में कहा गया है कि राहुल के बयान से उन्‍हें ठेस पहुंची है और साथ में पार्टी की छवि भी खराब हुई है इसलिए शिकायतवाद दायर किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi #summon

RELATED ARTICLE

close button