नई दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की योग्यता, जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने या पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी नेट (UGC NET) एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट (UGC NET) जून सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2024 निर्धारित है।
यह भी पढ़ें-JEE Mains 2024 Exam के लिए फटाफट करें रिवीजन, ये टिप्स आएंगे काम
ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन (application) विंडो क्लोज कर दी जाएगी। यूजीसी नेट (UGC NET) एग्जाम में आवेदन (application) के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। जो अभ्यर्थी अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में हैं वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें एनटीए (NTA) ने अपनी वेबसाइट पर यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था ; जिसमें कहा गया है कि कैंडिडेट्स की मांग पर एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 (UGC NET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। अब आवेदन (application) 19 मई तक किया जा सकता है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 20 मई तक का मौका है। वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन 21 से 23 मई तक किया जा सकेगा।
आवेदन पत्र (application form) भरने के साथ सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन के साथ फीस अवश्य जमा करें नहीं तो आपका (UGC NET) एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #NTA #UGCNET #application