24.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को मिली जमानत, जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने घेरा

बेंगलुरु। कर्नाटक के कथिक सेक्स वीडियो कांड में अरेस्ट किए गए एच डी रेवन्ना (HD Revanna) को कोर्ट ने जमानत दे दी है। आज जेडीएस नेता (JDS leader) जेल से बाहर निकल आए हैं। उनके जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद जेडी-एस विधायक अपने पिता एचडी देवेगौड़ा से मिलने गए।

यह भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक बार फिर लुकआउट नोटिस जारी

आपको बता दें कि एचडी रेवन्ना (HD Revanna) कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के पिता हैं। रेवन्ना जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के विधायक हैं। उन्हें कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने रेवन्ना (HD Revanna) को 5 लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दी है। एसआईटी (SIT) की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को महिला के अपहरण के मामले में एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार किया था। रेवन्ना को 4 मई को अरेस्ट किया गया था। सेक्स कांड में सह आरोपी एच डी रेवन्ना (HD Revanna) पर आरोप लगा था कि उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने जिस महिला का यौन शोषण किया था। उसका एचडी रेवन्ना के इशारे पर अपहरण किया गया था।

विशेष अदालत ने एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त पर ही जमानत दी है। इसके साथ ही निर्देश दिया था कि साथ ही कोर्ट का निर्देश है कि वो जमानत के दौरान SIT टीम के संपर्क में रहेंगे। उधर उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) हासन से सांसद है और इस मामले में अभी तक फरार है। प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के जर्मनी में होने की संभावना लंबे समय से व्यक्त की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #HDRevanna #JDS #PrajwalRevanna

RELATED ARTICLE

close button