डेस्क। आज पूरे देश भर में नीट (NEET Exam 2024) की परीक्षा होने जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को NEET यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा (examination) एक पारी में दोपहर 2:00 से शाम 5:20 तक होगी जिसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों को 1:30 बजे के बाद संबंधित केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें-JEE Mains 2024 Exam के लिए फटाफट करें रिवीजन, ये टिप्स आएंगे काम
नीट (NEET Exam 2024) परीक्षा में देश भर के 24 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है, जो कि अब तक की पूर्व में हुई परीक्षाओं में सर्वाधिक संख्या है। इस परीक्षा (examination) के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी, चयनित नर्सिंग कॉलेजों में अनुमानत 2 लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।
(NEET Exam 2024) परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो चुका है और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में एग्जामिनेशन (examination) सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। इसके लिए हर केन्द्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेमर भी लगाए गए हैं। हर केन्द्र पर 4 ऑर्ब्जवर, डिप्टी ऑर्ब्जवर व एनटीए की फ्लाइंग अलग से रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि एनटीए (NTA) की ओर से नीट यूजी परीक्षा (NEET Exam 2024) में नकल रोकथाम को लेकर परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। इसके लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 5 हजार टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं और करीब 300 कर्मचारी तैनात रहेंगे। एनटीए मुख्यालय (NTA headquarters) से नजर रखी जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #NEETExam2024 #examination