26.4 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

टीवी की ‘अनुपमा’ हुई भाजपाई, शुरू हुआ सियासी सफर

डेस्क। फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। एक सफल अभिनेत्री के अलावा आज से उनका राजनैतिक सफर शुरू हो गया है। रूपाली (Rupali Ganguly) ने दिल्ली स्थित बीजेपी (BJP) मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है। उसका वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें-संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ रिलीज, यहां देखने को मिलेगी वेब सीरीज

फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक लंबी पारी खेलने के बाद अब सबकी चहेती ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन की है। भाजपा (BJP) में शामिल होने की औपचारिकता पूरी होने के बाद रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने मीडिया को सम्बोधित किया।

उन्होंने (Rupali Ganguly) इस दौरान कहा, ‘एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए। और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। उनके सरोकार होती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं।’

आपको बता दें कि 2020 में राजन शाही का ये शो ‘अनुपमा’ (Anupama) टीवी पर ऑन एयर हुआ था और तब से अब तक ये शो टीआरपी में नंबर 1 बना हुआ है। इस शो में अनुपमा (Anupama) के किरदार में रुपाली (Rupali Ganguly) ने लगभग हर घर में अपनी जगह बना ली है। हालाँकि रुपाली (Rupali Ganguly) के भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनकी तुलना अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से हो रही है।

Tag:#nextindiatimes #Anupama #RupaliGanguly #BJP

RELATED ARTICLE

close button