स्पोर्ट्स डेस्क। 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 के लिए सभी टीमों का ऐलान शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में अब भारतीय टीम की भी घोषणा हो गई है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में दी गई है। वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें-T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का भी हुआ एलान
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 के लिए टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। भारतीय टीम ने पिछला टी20 विश्व कप 2007 में जीता था।
बीसीसीआई (BCCI) ने केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी (T20 World Cup) टीम में जगह नहीं दी। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने रिंकू सिंह, शुभमन गिल,खलील अहमद और आवेश खान को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। बता दें कि रिंकू सिंह पर शिवम दुबे को टीम में जगह दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव भारत की बल्लेबाजी यूनिट में अहम खिलाड़ी रहेंगे।
वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली हैं। यशस्वी को रोहित (Rohit Sharma) के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा जाएगा, जबकि शिवम दुबे मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें रोहित ब्रिगेड 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी। 2023 में हुए वनडे विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।
Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #RohitSharma