35 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

गोवा हवाई अड्डे पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

पणजी। दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट (airport) पर बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह धमकी सोमवार को एक ईमेल (email) के जरिए दी गई। यह ईमेल (email) देखकर अधिकारी चौकन्ने हो गए; जिसके बाद से सुरक्षा अधिकारी सचेत हो गए और परिसर में सुरक्षा (security) बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें-देश के चार बड़े हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

हवाई अड्डे (airport) के निदेशक एस वी टी धन्मजय राव ने कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह हवाई अड्डे पर बम होने के बारे में एक ईमेल मिला। एयरपोर्ट (airport) के निदेशक एसवीटी धन्नजय राव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “हम अब अतिरिक्त सावधानी (security) बरत रहे हैं। एयरपोर्ट (airport) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उड़ान संचालन अप्रभावित है।” गोवा पुलिस को एयरपोर्ट (airport) के अधिकारियों से एक औपचारिक शिकायत मिली। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद हैं।

राव ने कहा, ‘हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि, हवाई अड्डे (airport) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उड़ान संचालन अप्रभावित है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे (airport) के अधिकारियों से एक ऑफिशियल शिकायत मिली है और बम निरोधक दस्ता इलाके की तलाशी ले रहा है।

एयरपोर्ट के निदेशक (airport director) ने कहा, “हम कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम तय प्रोटोकॉल (protocol) के मुताबिक काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे बताया कि वे फिलहाल ईमेल (email) के स्रोत (source) का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #airport #email

RELATED ARTICLE

close button