31 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

देश के चार बड़े हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश के चार बड़े हवाई अड्डों (airport) को बम से उड़ाने की धमकी से पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। एक ई-मेल (e-mail) में दावा किया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट (airport) समेत देश के चार अलग-अलग एयरपोर्ट (airport) पर बम रखे गए हैं। जिसके बाद प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, वहीं पुलिस अधिकारी इसको लेकर जांच में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें-खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह कहां से लड़ेगा चुनाव, हो गया कंफर्म

सीआईएसएफ (CISF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ईमेल (e-mail) 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया गया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों (airport) पर बम रखे गए हैं। कल कोलकाता के अलावा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी मिलते ही हवाईअड्डों (airport) की गहन जांच की गई और बाद में ये धमकी अफवाह निकली।

बता दें कि धमकी भरा ईमेल (e-mail) शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट (airport) की आधिकारिक फीडबैक आईडी पर मिला। इसके बाद एयरपोर्ट (airport) सुरक्षाकर्मियों और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान (search operation) चलाया। हवाई अड्डे (airport) के सुरक्षाकर्मियों और बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया। साइबर टीम भी मौके पर पहुंची।

ईमेल (e-mail) में कहा गया था कि हवाई अड्डे (airport) के प्रवेश द्वार पर बम रखा गया है। मेल में यह भी कहा गया कि चार अन्य हवाई अड्डों (airport) पर भी बम लगाए गए हैं और सभी बम दोपहर 12.55 बजे फट जाएंगे। मेल (e-mail) में लिखा था कि मैं बेंगलुरु में बैठा हूं पकड़ सको तो पकड़ लो। उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीने में इस तरह की यह तीसरी धमकी है।

Tag: #nextindiatimes #airpot #email #bomb

RELATED ARTICLE