लखनऊ। आज दोपहर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत के बाद शाम को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में महाभिड़ंत देखने को मिलेगी। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB को उसी के घर में दी शिकस्त
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना (Ekana) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। यहां LSG छठी तो वहीं RR आठवां मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ (LSG) का काम आसान नहीं होगा। राजस्थान (RR) के ओपनर बल्लेबाज जायसवाल और बटलर (Butler) फॉर्म में हैं। संजू सैमसन और अन्य खिलाड़ी भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड पद बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। मैच की ड्रीम इलेवन अहम होगी।

डबल हेडर में शाम के समय मैच होने से गर्मी से राहत मिलेगी और ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग (batting) करने वाली टीम को बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा। राजस्थान (RR) की धांसू बैटिंग के सामने कोई भी स्कोर छोटा पड़ सकता है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने का सुनहरा मौका है। इस मैच में जीत दर्ज करने पर रॉयल्स (RR) के कुल 16 अंक हो जाएंगे और अंतिम चार में जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो जाएगा। पिछले चार मैचों में इन दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत को देखा जाए, तो यहाँ राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लखनऊ को महज एक मैच में जीत दर्ज करने का मौका मिला है।
Tag: #nextindiatimes #RR #LSG #IPL