जगदलपुर। भारतीय सेना की अग्निवीर (Agniveer) योजना के तहत युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में इस परीक्षा (examination) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गए थे और अब परीक्षा कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है। यह भर्ती परीक्षा (examination) 22 अप्रैल से शुरू हो रही है जो कि 3 मई तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें-12वीं के बाद लेने जा रहे हैं कॉलेज में एडमिशन तो इन बातों का रखें खास ध्यान
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका ने कहा कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (examination) में शामिल होना होगा। भारतीय सेना की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
इसमें शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा (examination) में एडमिट कार्ड (admit card) के साथ अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजिनल फोटो युक्त पहचान पत्र (passport size photograph), बॉल पॉइंट पेन व पानी की पारदर्शी बोतल, ले जाना जरूरी होगा। नियमों के अनुसार पहचान पत्र (admit card) की फोटोकॉपी/ स्कैन कॉपी/ सॉट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
बता दें कि यह परीक्षा (examination) ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसका समय 60 मिनट का होगा। बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहद ही ध्यान से सवालों के जवाब देने होंगे। इसके अलावा एक नंबर भी जारी किया गया है जिस पर अभ्यर्थी निशुल्क जानकारी व परामर्श ले सकते हैं। वह नम्बर है-7089905625।
Tag: #nextindiatimes #examination #Agniveer #admitcard