27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

ईरान के बाद अब ईराक में एयर स्ट्राइक, सैन्य अड्डे पर पांच धमाके, 3 की मौत

डेस्क। ईरान (Iran) के बाद अब इराक में हमले की खबर आई है। इराक (Iraq) में ईरान (Iran) समर्थित सैन्य बेस पर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस सैन्य बेस पर एक के बाद एक लगातार 5 धमाके हुए थे।

यह भी पढ़ें-ईरान पर इस्राइल का एक्शन, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

हालांकि अभी तक धमाकों के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है ये हमला मिडिल ईस्ट (Middle East) में छाए गतिरोध का ही नतीजा है। जानकारी के अनुसार इराक (Iraq) के बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नद अल-अनाज़ी के मुताबिक ये विस्फोट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन यूनिट्स (PMU) से संबंधित एक साइट पर (Air Strike on Iraq) हुए हैं। जो बेबीलोन गवर्नरेट के उत्तर में अल-मशरू जिले में है।

कहा जा रहा है कि ये हमला इजरायल (Israel) ने कराय़ा है, क्योंकि कल भी इजरायल ने ईरान पर (Israel Attacked on Iran) हमला किया था हालांकि ईरान ने इसे नकार दिया था। इसके ठीक एक दिन बाद इराक (Iraq) में ईरान समर्थित सैन्य बेस पर हमला इजरायल की तरफ इशारे कर रहा है।

बता दें कि जिस बेस पर ये हमला हुआ है वो पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से जाना जाता है। ये एक इराकी (Iraq) अर्धसैनिक समूह है जो शिया ईरान की तरफ से समर्थित है। इस क्षेत्र में कई और ईरान समर्थित संगठनों के उलट PMU स्थानीय प्रशासन से संबद्ध है और ईरान (Iran) में शिया गुटों के साथ इसके मजबूत संबंध हैं, जो लंबे समय से इराकी (Iraq) राजनीति पर हावी हैं।

Tag: #nextindiatimes #Iran #Iraq #attack

RELATED ARTICLE

close button