31.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, टॉप पर ही है एक चौंकाने वाला नाम

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात (Gujarat) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहले एक चौंकाने वाला नाम है और वो नाम है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का। वहीं जैसे कयास लगाए जा रहे थे इसमें सुनीता केजरीवाल का भी नाम है।

यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में ही रहेंगे CM केजरीवाल, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सतेंद्र जैन के भी नाम हैं, जबकि ये तीनों ही दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। गुजरात के ‘आप’ (AAP) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। पार्टी ने 15 राष्ट्रीय नेताओं के बाद बाकी गुजरात (Gujarat) के ईकाई के नाम रखे हैं। सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के अलवा सूची में डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन, आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन के नाम शामिल हैं।

भरूच की सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने चैतर वसावा को कैंडिडेट बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के छह बार से सांसद मनसुख वसावा से है। पार्टी ने भावनगर में बोटाद से विधायक उमेश मकवाणा को उम्मीदवार बनाया है। पंजाब के मुख्ममंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में उमेश मकवाणा ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंजाब के मुख्यमंत्री इस समय गुजरात (Gujarat) के दौरे पर हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button