32.4 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

श्रीनगर की झेलम नदी में पलटी नाव, छह की मौत; कई लोग लापता

कश्मीर। कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में मंगलवार को झेलम (Jhelum) नदी में एक नाव (boat) पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू (rescue) किया गया है। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान व कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, यहां था केंद्र

ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल (Ganderbal) से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम (Jhelum) का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। श्रीनगर (Srinagar) स्थित एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिनटेंडेट डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए सात लोगों में से चार की मृत्यु हो चुकी है। तीन अन्य उपचाराधीन हैं।

वहीं (Srinagar) में नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों की पहचान शब्बीर अहमद (26), 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं व गुलजार अहमद (41) के रूप में हुई, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर (Srinagar) में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर का पता चलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Srinagar) में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही कारण है कि नदियों (rivers) का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से सीधा जोड़ने वाले मुगल रोड पर फिर हिमपात हुआ। जिसके चलते ट्रैफिक बंद कर दिया गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) की माने तो आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

Tag: #nextindiatimes #Srinagar #boat #Jhelum

RELATED ARTICLE

close button