डेस्क। उत्तराखंड कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल (Dinesh Aggarwal) आज भाजपा में शामिल हो गए। वह लंबे समय से कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया था। शनिवार को लंबे गिले-शिकवों के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-BJP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आतिशी को भेजा नोटिस
बता दें कि दिनेश अग्रवाल (Dinesh Aggarwal) सात बार विधायक का टिकट पाने वाले, मेयर का टिकट पाने वाले और मंत्री भी रह चुके हैं। उधर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने दिनेश अग्रवाल (Dinesh Aggarwal) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान लिए जा रहे तमाम फैसलों को लेकर नाराज थे। हालांकि उन्हें कांग्रेस के कई नेताओं ने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने कांग्रेस (Congress) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से खफा होकर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका दिया है।

इससे पहले कांग्रेस (Congress) के कई बड़े नेता पहले भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। ऐसे में दिनेश अग्रवाल (Dinesh Aggarwal) के बीजेपी में आने के बाद आगे भी दल बदल का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान बीजेपी में शामिल होने वाले दिनेश अग्रवाल (Dinesh Aggarwal) ने कहा कि आज कांग्रेस (Congress) में नेतृत्व की कमी दिखाई देती है। उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है, उन्हें किसी तरह का न तो कोई लालच है और न ही उन्होंने किसी पद की डिमांड बीजेपी से की है।
Tag: #nextindiatimes #Congress #BJP #DineshAggarwal