नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट (Candidate list) जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूची जारी की है और उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा ने बोला जोरदार हमला, कही ये बात….
बता दें मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों (Candidate list) की घोषणा की गई है। गोवा (Goa) से मौजूदा कांग्रेस (Congress) सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को पार्टी ने इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट से हटा दिया है। कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्पाल सिंह सिकरवार, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खांडवा से नरेंद्र पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं नॉर्थ गोवा (Goa) सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को कांग्रेस (Congress) ने टिकट दिया है। दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) से अजीत रामजीभाई माहला कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने दादरा और नगर हवेली से अजीत रामजीभाई माहला (Ajit Ramjibhai Mahla) को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें इससे पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए कांग्रेस (Congress) की चौथी सूची जारी कर दी गई है। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए छोड़ी है।
Tag: #nextindiatimes #Congress #list #candidate