35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

ओपी राजभर के बेटे ने घुटनों पर बैठकर BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

मऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election) की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार जुटी हुई है। इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सामने आया है। यूपी की घोसी सीट से NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं के पैरों में गिरकर माफी मांग रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-‘ऑफर’ वाले आरोप पर फंसी आतिशी, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले उनके बेटे और घोसी सीट से NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। यह भी आरोप लगाए गए कि टिकट मिलने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। पार्टी में नाराजगी की भनक लगते ही लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया।

इसके बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को मऊ के दौरे पर भेजा गया। जहां कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। इस सभा में अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को दिल से आशीर्वाद देने और सभा में मौजूद सभी लोगों को माफ करने के लिए ब्रजेश पाठक ने मंच से नीचे आकर माइक हाथ में ले लिया और प्रत्याशी अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को बुलाकर सबके सामने झुकने को कहा। अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) के माफी मांगने के बाद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाकर अपने गिले-शिकवे दूर किए।

भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) के उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज थे। इस कारण कार्यकर्ताओं में चुनाव के प्रति उत्साह नजर नहीं आया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूरे प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया है। अब कार्यकर्ता जी-जान से प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और बड़ी जीत दिलाने का काम करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ArvindRajbhar #BJP

RELATED ARTICLE

close button