27.8 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

मॉस्को आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 93, हिरासत में 11 लोग

Print Friendly, PDF & Email

मॉस्को। मॉस्को (Moscow) के क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट में हुए हमले (attack) के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें सीधे तौर पर चार लोग शामिल हैं। विधायक अलेक्जेंडर खिनशेटिन (Alexander Khinshtein) ने शनिवार को टेलीग्राम पर इसकी सूचना दी। खिनशेटिन (Alexander Khinshtein) ने बताया कि दो आरोपियों को रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में कार का पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें-आतंकी हमले से दहला मॉस्को, 60 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा गंभीर

वहीं अन्य संदिग्ध पैदल ही पास के जंगल में भाग गए। इस्लामिक स्टेट (Islamic State) खुरासन के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले (attack) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। वहीं 145 लोग घायल हुए है। हमले (attack) की जगह के वीडियो फुटेज में क्रोकस सिटी हॉल (Crocus City Hall) कॉन्सर्ट स्थल में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जिससे हवा में घना, काला धुंआ भर गया है। इसमें विशाल हॉल में गोलियों की आवाज के बीच डरे हुए स्थानीय लोगों को चिल्लाते और दुबकते हुए भी दिखाया गया है।

राज्य संचालित आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि सशस्त्र व्यक्तियों ने गोलीबारी की और एक ग्रेनेड या आग लगाने वाला बम फेंका, (attack) जिससे आग लग गई। ISIS-K आतंकवादी समूह की स्थापना 2015 में पाकिस्तानी तालिबान के असंतुष्ट सदस्यों द्वारा की गई थी। इस समूह में 2 हजार सैनिक शामिल है। न्यूयॉर्क (New York) स्थित सुरक्षा परामर्श फर्म सौफान ग्रुप के आतंकवाद विरोधी विश्लेषक कॉलिन पी. क्लार्क ने बताया कि ISIS-K पिछले दो सालों से रूस को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। यह समूह अक्सर अपने प्रचार में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर वी. पुतिन की आलोचना करता है।

इधर, रूस के पूर्व राष्ट्रपति और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन​​​​​​ दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने कहा कि रूस खून का बदला खून से लेगा। आतंकवादी सिर्फ आतंक (attack) की भाषा ही समझते हैं। जब तक बल का मुकाबला बल से नहीं किया जाता और आतंकवादियों की मौत के साथ-साथ उनके परिवारों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक किसी भी जांच का कोई मतलब नहीं।

Tag: #nextindiatimes #attack #Moscow #terrorist

RELATED ARTICLE

close button