19.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

आतंकी हमले से दहला मॉस्को, 60 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा गंभीर

Print Friendly, PDF & Email

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) के क्रास्नोगोर्स्क शहर में क्रोकस सिटी हॉल (Crocus City Hall) (संगीत स्थल) पर हुए आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हमला (attack) शुक्रवार शाम को हुआ। इस हमले (attack) में घायलों की संख्या 100 से ज्यादा बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें-खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी

टैस ने रूसी जांच एजेंसी के एक सूत्र के हवाले से कहा कि असॉल्ट राइफलों से लैस अज्ञात बंदूकधारियों ने क्रोकस सिटी हॉल पर धावा बोल दिया और गोलीबारी की। इस दौरान विस्फोट से Crocus City Hall की इमारत हिल गई और आग लग गई। शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि आतंकी हमले (attack) में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अपराध स्थल की जांच रूसी जांच समिति के विशेषज्ञों ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय और संघीय सुरक्षा सेवा की परिचालन इकाइयों के साथ मिलकर की।

क्रास्नोगोर्स्क शहर के स्वास्थ्य विभाग (health department) ने घायलों की सूची जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, क्रोकस सिटी हॉल (Crocus City Hall) पर आतंकवादी हमले (attack) के बाद मॉस्को समयानुसार सुबह 2:00 बजे तक 100 लोगों को मॉस्को के अस्पतालों में ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति के बारे में विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच, मॉस्को (Moscow) के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अगले दो दिनों में राजधानी में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

रूसी समाचार एजेंसी रशिया 24 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आग की वजह से कॉन्सर्ट हॉल (concert hall) की छत का एक हिस्सा ढह गया। घटना के बाद रूसी सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और (attack) आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्रेमलिन ने कहा है कि हमले (attack) के तुरंत बाद राष्ट्रपति पुतिन को इसकी जानकारी दे दी गई थी।

Tag: #nextindiatimes #attack #Moscow #CrocusCityHall

RELATED ARTICLE

close button