28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

डेस्क। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद पंजाब सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर आरोप लगाया है कि आज सुबह से जिला प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अडाणी-हिंडनबर्ग केस में SIT जांच से इंकार

(Balkaur Singh) ने कहा कि प्रशासन दो दिन पहले पैदा हुए उनके बच्चे के डॉक्यूमेंट पेश करने को कह रहा है। बच्चे को लीगल (legal) साबित करने के लिए उनसे तरह तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। बता दें 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके लगभग दो साल बाद उनकी मां ने IVF तकनीक के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया था।

बलकौर सिद्धू (Balkaur Singh) ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को यह विनती करना चाहते हैं कि वह बच्चे के ट्रीटमेंट (treatment) को तो पूरा हो लेने दें। बच्चे के ट्रीटमेंट (treatment) को लेकर तो तरस खाएं। वह यहीं के रहने वाले हैं और यहीं पर ही रहेंगे। जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह हर जगह पर पहुंचेंगे। कृपया बच्चे का ट्रीटमेंट तो पूरा हो लेने दें। बलकौर सिद्धू (Balkaur Singh) ने कहा कि वह बहुत दुखी हैं। इसलिए वह सख्त शब्दों में यह भी कह रहे हैं कि आप की आदत यू टर्न लेने की है। आपके सलाहकार ही ऐसे हैं, लेकिन वह इस बार उन पर हाथ डालें तो अच्छी तरह से डालें। वह यू टर्न लेने वालों से नहीं हैं। वह पीछे हटने वालों से नहीं हैं।

आगे उन्होंने (Balkaur Singh) कहा कि जहां तक बात कानून की है तो उसके बेटे शुभदीप ने भी अपनी जिंदगी कानून के दायरे में रह कर गुजारी थी और वह भी पूर्व सैनिक हैं। इसलिए कानून का पूरा मान सम्मान करते हैं। उन्‍होंने कहीं भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। अगर किया हो तो पकड़कर जेल में डाल देना। अगर फिर भी उन पर भरोसा नहीं है तो पहले उन पर केस करें और पकड़कर जेल के अंदर दें। उन्‍होंने दावा किया कि वे सभी लीगल (legal) डाक्यूमेंट पेश करके साफ तौर पर बरी निकलकर दिखाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #BalkaurSingh #punjab #government

RELATED ARTICLE

close button