26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

JMM को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा

Print Friendly, PDF & Email

झारखंड। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से ठीक पहले झारखंड की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

आपको बता दें कि सीता सोरेन (Sita Soren) परिवार की बड़ी बहू हैं। वह जामा से पार्टी की विधायक हैं। उन्होंने कई बार पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला था। वह झारखंड सरकार की नई कैबिनेट (cabinet) में जगह नहीं मिलने से नाराज थीं। सीता सोरेन ने पत्र में लिखा है, ‘मैं सीता सोरेन (Sita Soren), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की केंद्रीय महासचिव और सक्रिय सदस्य और वर्तमान विधायक हूं, मैं बहुत दुखी मन से आपके सामने अपना इस्तीफा पेश कर रही हूं।

सीता सोरेन (Sita Soren) ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चली गई है जिनकी दृष्टि और उद्देश्य हमसे अलग हैं। मूल्य और आदर्श मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा कि मेरे पति दुर्गा सोरेन (Durga Soren), जो झारखंड आंदोलन (Jharkhand movement) के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, उनकी मृत्यु के बाद से मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। हमें पार्टी और परिवार के सदस्यों ने अलग-थलग कर दिया है, जो मेरे लिए बेहद दुखद है।’

सीता सोरेन (Sita Soren) ने आगे लिखा, “शिबू सोरेन (Shibu Soren) के अथक प्रयासों के बावजूद, जिन्होंने हम सभी को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की, अफसोस की बात है कि उनके प्रयास भी विफल रहे। हाल ही में मुझे पता चला कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी गहरी साजिश रची जा रही है। मुझे बहुत दुःख है। मैंने दृढ़ निश्चय कर लिया है कि मुझे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और इस परिवार को छोड़ना है। इसलिए मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और आपसे मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

Tag: #nextindiatimes #SitaSoren #JMM #ELECTION

RELATED ARTICLE

close button