33.4 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

पूर्व CM भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर FIR दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है। एफआईआर (FIR) में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया हैं।

यह भी पढ़ें-महादेव बेटिंग ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद

एफआईआर में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के अलावा महादेव ऐप (Mahadev App) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है। सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत (FIR) दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और 21 अन्य लोगों के खिलाफ 4 मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

बता दें इसके पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव एप को लेकर न्यायालय में दिए प्रतिवेदन में बताया था कि महादेव बुक एप (Mahadev App) के प्रमोटर्स रवि उप्पल, शुभम सोनी, सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar), अनिल कुमार अग्रवाल ने विभिन्न लाइव गेम्स में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑफ लाइन सट्टेबाजी (betting) के स्थान पर विकल्प के रूप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का निर्माण कर वाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे माध्यमों से विभिन्न वेबसाइट के जरिए सट्टा खिलाया।

महादेव बुक एप (Mahadev App) के प्रमोटर्स ने ऑनलाइन बैटिंग एप (betting app) के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही को रोकने के लिए विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण तथा प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त किया गया, जिसके एवज में उन्हें नियमित तौर पर प्रोटेक्शन मनी (protection money) के रूप में भारी राशि दी गयी। उक्त अवैध राशि की व्यवस्था एवं वितरण हेतु हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध प्रोटेक्शन मनी वितरण के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों (employees) का भी उपयोग किया गया।

Tag: #nextindiatimes #MahadevApp #BhupeshBaghel #betting

RELATED ARTICLE

close button