डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से शंखनाद हो गया। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: मायावती का बड़ा ऐलान, गठबंधन को लेकर साफ की तस्वीर
देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।निर्वाचन आयोग (Election Commission) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधु भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता (voters) हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, 21.50 करोड़ युवा मतदाता (voters) चुनाव में हिस्सा लेंगे। (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता (voters) हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता (voters) हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा, हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है।
Tag: #nextindiatimes #ChiefElectionCommissioner #LokSabhaElection