34.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

कल जारी होंगे यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली। यूपी पॉलीटेक्निक (UP Polytechnic) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जाारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) के लिए हॉल टिकट 10 मार्च, 2024, संडे को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-यूपी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आज जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद वे उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर (exam centre) पर पहुंचें। नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर (exam centre) पर एंट्री नहीं दी जाएगी। यूपी पॉलीटेक्निकल (UP Polytechnic) प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 से 22 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (exam centre) पर किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 27 मार्च को जारी की जाएगी।

इसके बाद आपत्ति विंडो उठाने के लिए उम्मीदवारों (candidates) को 30 मार्च तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश परीक्षा (entrance examination) के परिणाम 8 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे। वहीं इस (UP Polytechnic) परीक्षा से अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवारों (candidates) को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध UPJEE 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका (UP Polytechnic) एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड (Admit Card) चेक करें और डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Tag: #nextindiatimes #UPPolytechnic #admitcard #exam

RELATED ARTICLE

close button