33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

दिल्ली में सड़क किनारे नमाज पढ़ते लोगों को पुलिस वाले ने मारी लात, गर्माया मुद्दा

नई दिल्ली। दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर नमाज (namaz) पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वहां एक पुलिसकर्मी (policeman) पहुंचा और लोगों को हटाने के लिए पैर से लात मारी। इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार में दिनदहाड़े BJP विधायक के भतीजे की हत्या, धरे गए दो आरोपी

सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि मामला इंद्रलोक(Indralok) का है। जहां नमाज (namaz) पढ़ रहे लोगों के साथ पुलिसकर्मी (policeman) ने अपमानजनक व्यवहार करते हुए लात मारता दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की बात कही है।

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि नमाज़ (namaz) पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है। इस पुलिसकर्मी (policeman) के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले को कांग्रेस (Congress) की सोशल मीडिया और डिजिटिल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने भी उठाया है। सुप्रिया ने द्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “अमित शाह की दिल्ली पुलिस (policeman) का मोटो है। शांति सेवा न्याय। पूरी शिद्दत से काम पर हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी (policeman) नमाजियों के साथ बदसलूकी से पेश आई। वहीं पुलिसकर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ जुट गई है और सब पुलिसकर्मी (policeman) को घरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

Tag: #nextindiatimes #policeman #Congress

RELATED ARTICLE

close button