16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

RJD ने राबड़ी देवी समेत इन 4 को बनाया MLC उम्मीदवार, देखें लिस्ट

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार (Bihar) विधान परिषद बिहार विधान परिषद की 11 रिक्त सीटों को लेकर महागठबंधन ने अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजद (RJD) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत दो महिलाओं और 2 मुस्लिमों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने भी एक महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें-फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के बाद कांग्रेस विधायक भी तेजस्वी के आवास पर रहेंगे नजरबंद

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राबड़ी देवी के अलावा पार्टी कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, सैयद फैसल अली और महिला नेता उर्मिला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने महिला नेता शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महागठबंधन से विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाये गए नेताओं को बधाई दी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने परिषद प्रत्यशियों की सूची जारी करते हुए अपने एक्स मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर महागठबंधन (RJD) द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पांच में से तीन महिलाओं को उम्मीदावारी से आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिला है। इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आरजेडी (RJD) की ओर से महागठबंधन के उम्मीदवारों की जारी लिस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम नहीं है। सीटों की संख्या के हिसाब से विधान परिषद में महागठबंधन के पांच उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, राज्य की 11 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही 4 मार्च को जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को 11 मार्च तक अपना नामांकन पत्र (nomination) दाखिल करना होगा। वहीं नामांकन पत्र (nomination) वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मार्च है। बता दें कि बिहार विधानसभा के सदस्य 21 मार्च को इन सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगे और वोटों की गिनती 23 मार्च तक पूरी होगी।

Tag: #nextindiatimes #RJD #congress #bihar

RELATED ARTICLE

close button