40 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती पर विपक्ष ने सरकार पर लगाए ये आरोप…

डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 100 रुपये कम करने का एलान किया। प्रधानमंत्री के इस फैसले से करोड़ों लोगों को आर्थिक फायदा होगा। हालांकि विपक्ष ने इसे सरकार का जुमला करार दिया और दावा किया कि चुनाव (Lok Sabha election) को ध्यान में रखकर ही यह फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

सरकार के फैसले पर एनसीपी (Sharad Pawar) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि ‘एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) पर 100 रुपये कम करने का फैसला राजनीतिक है और यह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को ध्यान में रखकर लिया गया है। सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव (Lok Sabha election) आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।’

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि ‘हमारी सरकार में सिलेंडर (LPG cylinder) 430 रुपये का था तो अब उसके जितना क्यों नहीं हो रहा है?’ कांग्रेस (Congress) सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘महिला दिवस पर पीएम मोदी का जुमलाः एलपीजी (LPG cylinder) की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई है और यह अब 823 रुपये पर है। थोड़ा पीछे जाएं तो 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह ने सिलेंडर पर 600 रुपये की सब्सिडी दी और तब कीमत 641 रुपये थी।’

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का एलान किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने लिखा कि इससे करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और खासकर इससे नारी शक्ति को फायदा होगा। केंद्र सरकार का एलपीजी (LPG cylinder) की कीमतों में कटौती का फैसला सरकार के उस एलान के एक दिन बाद आया है, जिसमें सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी आगे एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है।

Tag: #nextindiatimes #LPG #cylinder #congress

RELATED ARTICLE

close button