38.8 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

छठे चरण की उल्टी गिनती शुरू, कल इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा होगी साख पर

डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार 25 मई को मतदान होगा। छठे चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

कल के चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों के अलावा हरियाणा (10 सीट), उत्तर प्रदेश (14 सीट), पश्चिम बंगाल (8 सीट), बिहार (8 सीट), ओडिशा (6 सीट), झारखंड (4 सीट) और जम्मू-कश्मीर (1 सीट) शामिल हैं। 58 सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हैवीवेट उम्मीदवारों के कारण कई सीटों पर चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।

सात चरणों के लोकसभा चुनाव में छठे चरण में जिन चर्चित और दिग्गज चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है, उनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (करनाल संसदीय क्षेत्र से), जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग-राजौरी), केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (ओडिशा के संबलपुर से), केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और अभिनेता राज बब्बर (गुरुग्राम), केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर(फरीदाबाद), पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (सुल्तानपुर), मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार (उत्तर पूर्वी दिल्ली), नवीन जिंदल (कुरुक्षेत्र) आदि शामिल हैं।

लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे अधिक 223 प्रत्याशी हरियाणा के हैं, जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मैदान में हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी, बिहार की आठ सीटों पर 86 प्रत्याशी, दिल्ली की सात सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Tag: #nextindiatimes #6thphase #election #voting

RELATED ARTICLE

close button