24 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

दुबई की जेल से 18 साल बाद 5 भारतीय रिहा, वापस लौटे भारत

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। हत्या के मामले में दुबई (Dubai) में 18 साल जेल में रहने के बाद तेलंगाना (Telangana) के पांच में से चार कामगार अपने घर लौट आए हैं। राजन्ना सिरसिला (Rajanna Sircilla) जिला के रहने वाले वर्कर जैसे ही राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनके परिवार के लोग भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें-UAE पहुंचे PM मोदी, अबू धाबी में कल करेंगे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन

दरअसल नेपाल के रहने वाले चौकीदार बहादुर सिंह को जान से मारने के आरोप में दुबई (Dubai) की एक अदालत ने पांचों कर्मचारियों को 25 साल की जेल की सजा सुनाई थी। संयुक्त अरब अमीरात (Dubai) सरकार ने पिछले साल सितंबर में दुबई की यात्रा के दौरान तत्कालीन राज्य मंत्री केटीआर की अपील के बाद उनकी दया याचिका को मंजूरी दे दी थी।

ये सभी दुबई (Dubai) की आवेर जेल (Awar Jail) में बंद थे। सिरसिला (Sircilla) से विधायक केटीआर ने 2011 में व्यक्तिगत रूप से नेपाल जाकर मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और शरिया कानून (Sharia law) के अनुसार मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये या ‘दीय्या’ (रक्त धन) सौंपा था।

सितंबर 2023 में भी दुबई (Dubai) की अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने यूएई सरकार (UAE government) से दया याचिका को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। यह देखते हुए कि पांच एनआरआई पहले ही जेल में लंबा समय बिता चुके हैं और उनके पास जेल अधिकारियों (jail authorities) से अच्छा आचरण प्रमाण पत्र भी है। बता दें कि केटीआर की ओर से ही सभी पांचों कर्मचारियों के टिकट का प्रबंध किया गया।

Tag: #nextindiatimes #Dubai #indian #airport

RELATED ARTICLE

close button