23.7 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर किया था हमला

Print Friendly, PDF & Email

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में ग्रेनेड हमले के आरोपी तीन खालिस्‍तानी आतंकी (terrorists) एनकाउंटर (encounter) में ढेर हो गए हैं। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार सु‍बह यह कार्रवाई हुई है। तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य थे। उनके पास से दो एके 47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर पुहंचे राहुल गांधी, VIP ट्रीटमेंट देने पर मचा हंगामा

तीनों आतंकी (terrorists) की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में की गई है। तीनों ने कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों आतंकी एनकाउंटर (encounter) में मार गिराए गए हैं। यह एनकांउटर पूरनपुर इलाके में हुआ है। तीनों आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम यूपी पुलिस के साथ‍ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी।

डीजीपी ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि तीनों दुर्दांत अपराधी (terrorists) गुरदासपुर के रहने वाले थे। उनके पास से दो एके 47 गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है। साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे।

मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में एसओजी टीम के सिपाही शहनवाज तथा माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित राठी हैं। मुठभेड़ के बाद पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन पांडेय पहुंच गए। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों (terrorists) के पास दो एके−47 मिली हैं। बता दें कि बख्शीवाल पुलिस चौकी में 19 दिसंबर और वडाला बांगर चौकी में 20 दिसंबर को धमाका हुआ था। दोनों चौकियां गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने के अंतर्गत हैं।

Tag: #nextindiatimes #terrorists #Pilibhit

RELATED ARTICLE

close button