17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस की जीत पर पाक समर्थक नारे लगाने पर 3 गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Print Friendly, PDF & Email

कर्नाटक। कर्नाटक पुलिस विधानसभा परिसर में पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार तीन कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इनमें से एक लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी ने ‘पाकिस्तान’ (Pakistan) और बाकी दो ने ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर शहबाज शरीफ को दी बधाई

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) परीक्षण में ऑडियो और वीडियो नमूने आरोपी की आवाज के नमूनों से मेल खाते थे। बयादागी के एक अमीर मिर्च व्यापारी आरोपी मोहम्मद नाशीपुडी की नज़र हावेरी सीट से पार्टी के लोकसभा टिकट (Lok Sabha ticket) पर थी। मुन्नवर अहमद बेंगलुरु के जयमहल इलाके के स्थानीय कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता हैं। तीसरा आरोपी नई दिल्ली के किशनगंज इलाके का मोहम्मद इल्ताज़ है। 39वीं एसीएमएम अदालत के न्यायाधीश ने आरोपी को 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में सौंप दिया।

विधानसभा पुलिस आरोपियों के व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से डेटा प्राप्त कर रही है। आरोपियों के मोबाइल फोन को जांच के लिए एफएसएल (FSL) भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले में 40 लोगों से पूछताछ की है और 15 से अधिक लोगों की आवाज के नमूने एकत्र किये हैं। आरोपियों ने 27 फरवरी को राज्यसभा नतीजों की घोषणा के बाद राज्य विधानसभा में सैयद नसीर हुसैन की जीत के जश्न के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan) के नारे लगाए थे।

इस घटना के सिलसिले में भाजपा (BJP) ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विपक्ष के नेता आर अशोक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने ‘राजभवन चलो’ मार्च निकाला और राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस (Congress) सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस ने कांग्रेस (Congress) नेता सैयद नासिर हुसैन के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक नारेबाजी करने के मामले में सात लोगों से पूछताछ की है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #Pakistan #BJP

RELATED ARTICLE

close button