31 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सोमवार को एक्शन लेते हुए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पैरोल जंप कर फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- जनसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- ”चुप हो जाओ, नहीं तो….”

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मयूर विहार इलाके में एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का प्लान पंजाबी सिंगर पर हमले का था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि उन्हें खुफिया टिप मिली थी कि खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर दिल्ली आए हुए है और मयूर विहार में छिपे बैठे हुए हैं। इसी खुफिया टिप के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने योजना बनाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की शूटरों के साथ एक मुठभेड़ हुई, जिसमे एक शूटर के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया है। घायल शूटर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने अर्शदीप उर्फ अर्श डाला को वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है। जानकारी के अनुसार, अर्श डाला कनाडा में छिपा बैठा हुआ है। अर्शदीप का संबंध ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (KTF) से है। अर्शदीप पर UAPA गैर-कानूनी रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकी भी घोषित किया गया है। अर्शदीप मूल रूप से पंजाब के मोगा का निवासी है। जहां इसके ऊपर किडनैपिंग, मर्डर, लूटपाट, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है।

Tag: #nextindiatimes #encounter #arshdeep #police

RELATED ARTICLE

close button