हिमाचल प्रदेश। मंगलवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election) के नतीजे आने के बाद सियासत तेजी से बदल रही है जिससे सीएम सुक्खू की सरकार (Sukhu government) पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। एक तरफ तो विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है तो उसके थोड़ी ही देर के बाद स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड (suspend) कर दिया है।
यह भी पढ़ें-संकट में सुक्खू सरकार, विक्रमादित्य सिंह ने रोते हुए मंत्री पद से दिया इस्तीफा
सस्पेंड (suspend) होने वाले राजनेताओं में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, जनक राज, लोकेंद्र, रणवीर निक्का सहित 15 भाजपा विधायक शामिल हैं। सस्पेंड (suspend) किए जाने के बाद मार्शल ने सबको विधानसभा से बाहर निकाला। कहा जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग (cross voting) करने वाले सभी विधायक विधानसभा से गायब हो गए हैं और वे हिमाचल प्रदेश के बाहर जाने की तैयारी में हैं। क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस (Congress) के 6 विधायक इंद्रजीत लखनपाल, चैतन्य शर्मा, सुधीर शर्मा,राजेंद्र राणा, देवेंद्र सिंह भुट्टो, रवि ठाकुर और तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, के एल ठाकुर और होशियार सिंह गायब हैं।
दोपहर बाद कांग्रेस (Congress) के दोनों पर्यवेक्षक शिमला पहुचेंगें, जिसमें से एक भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) अभी चंडीगढ़ में हैं और डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) अभी चंडीगढ़ पहुंचने वाले है। डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचने के बाद दोनो साथ शिमला के लिए रवाना होंगे।
विपक्ष के 15 भाजपा (BJP) विधायकों में जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर और इंदर शामिल हैं। सिंह गांधी को आज विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने निष्कासित (suspend) कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #suspend #BJP #Chandigarh