नई दिल्ली। जेल से रिहा होने के बाद भी एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एल्विश यादव के साथ-साथ 8 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (charge sheet) दायर की है। इस चार्जशीट में एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ कई सबूत कोर्ट में पेश किये गए है।
यह भी पढ़ें-मनीषा रानी ने बताई एल्विश यादव को अनफॉलो करने की वजह
इतना ही नहीं आरोप पत्र (charge sheet) में 24 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कहा है कि एल्विश (Elvish Yadav) का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। आरोपी सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के काले धंधे में भी शामिल था। बता दें रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने एल्विश (Elvish Yadav) के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला था।
साथ ही उसके (Elvish Yadav) सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है। इसमें मुंबई स्थित डिपार्टमेंट आफ फारेंसिक मेडिसीन टॉक्सिकोलाजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है। डीसीपी नोएडा जोन (DCP Noida Zone) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
बता दें कि पुलिस नोएडा और गुरुग्राम सहित देश भर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। जयपुर लेब से स्नेक वेनम की पुष्टि वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट मे शामिल की गयी है। कैस से जुड़ी वीडियो, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को आधार बनाया गया है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर लगी NDPS एक्ट की धाराओं को लेकर चार्जशीट मे सबूत लगाए गए है।
Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #noida #chargesheet