39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Facebook व Instagram के डाउन होते ही धड़ाम हुआ जुकरबर्ग की Meta का शेयर

डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टग्राम (Instagram) मंगलवार को अचानक पूरी दुनिया में ठप्प हो गया है, जिसे लेकर यूजर्स लगातार परेशान होते रहे। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक मेटा (Meta) के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार में मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर प्राइस भी गिरना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें-BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही अखिलेश ने किया वार, कहा ये…

दरअसल मंगलवार को रात 8.50 पर फेसबुक (Facebook) का Login सेशन अचानक बंद हो गया। इसके बाद यूजर्स के अकाउंट लॉगआउट हो गए। इसके अलावा कुछ यूजर्स के Instagram अकाउंट भी डाउन हो गए। यह समस्या पूरी दुनिया के फेसबुक (Facebook) और इंस्टा यूजर को हुई। हालांकि लगभग एक घंटे के बाद फेसबुक का सर्वर चालू हो गया। इस सबका असर मेटा (Meta) के शेयर में भी देखने को मिला।

बीते दिन मेटा का शेयर 498.19 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। जब नैस्डैक में कारोबार शुरू हुआ, तब इसके शेयर प्राइस में गिरावट का रुख देखा गया और ये 494 डॉलर के भाव पर खुला। जैसे-जैसे फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के डाउन होने की खबर फैलनी शुरू हुई, मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म्स का शेयर अमेरिका के समयानुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर 488 डॉलर के भाव तक पहुंच गया।

हालांकि फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम के डाउन होने की स्थिति को करीब 2 घंटे में संभाल लिया गया। इसके बाद अमेरिका के समयानुसार सवेरे 11 बजकर 37 मिनट पर ही मेटा के शेयर में सुधार दिखना शुरू हुआ। हालांकि पूरे मामले पर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने सफाई दी है। एंडी स्टोन (Andy Stone) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। इसे जल्द ठीक किया जाएगा। हालांकि अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ठीक से काम कर रहा है, जिससे यूजर्स ने राहत की सांस ली है।

Tag: #nextindiatimes #Facebook #Instagram #shares

RELATED ARTICLE

close button