30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

Zomato ने ‘ग्रीन ड्रेस कोड’ पर बदला अपना फैसला, बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली। जोमैटो (Zomato) ने कल शाम अपने कस्टमर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया था लेकिन उस घोषणा के 24 घंटे बीतने से पहले ही जोमैटो (Zomato) ने अपने फैसले पर यू टर्न ले लिया। भारी विरोध के बाद ज़ोमैटो (Zomato) ने प्योर वेज फ्लीट (Pure Veg Fleet) ड्रेस कोड को लेकर अपना फैसला बदला दिया है।

यह भी पढ़ें-डबल मर्डर से दहला बदायूं, दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी का एनकाउंटर

दरअसल जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने प्योर वेज ग्राहकों का ख्‍याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर ‘प्योर वेज फ्लीट’ (Pure Veg Fleet) और ‘प्योर वेज मोड’ को मंगवार को शामिल किया। जिसके ऐलान के बाद ज़ोमैटो (Zomato) के सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह भी घोषणा किया था कि वेज ग्राहकों को डिलीवर करने वाले ग्रीन ड्रेस पहनेगे। लेकिन अपने ऐलान के एक दिन बाद ही उन्होंने ज़ोमैटो प्योर वेज फ्लीट (Pure Veg Fleet) ड्रेस कोड को लेकर उन्होंने अपना फैसला बदला दिया है।

सीईओ गोयल ने बुधवार को एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि प्योर वेज डिलवरी करने वाले भी रेड ड्रेस कोड पहनेंगे। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई। जोमैटो (Zomato) के इस ऐलान के बाद कई विवाद छिड़ गए थे। लोगों ने जोमैटो (Zomato) के इस फैसले की काफी आलोचना की। इस विवाद को लेकर आज सुबह कंपनी के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट किया।

जोमैटो (Zomato) सीईओ ने बताया कि प्योर वेज फ्लीट में अलग यूनिफॉर्म कोड (uniform code) के फैसले की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत आलोचना की गई। कई लोगों ने इसे आधुनिक रूप में जातिवाद भी बताया। वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को लेकर कहा कि कई अपार्टमेंट या परिसर में लाल यूमिफॉर्म (uniform) पहने डिलीवरी पार्टनर की एंट्री पर प्रतिबंध भी लग सकता है। कुछ यूजर ने कहा कि इससे जो लोग नॉन-वेज फूड ऑर्डर करते हैं उन्हें परेशानी भी हो सकती है। इन प्रतिक्रियाओं के बाद जोमैटो (Zomato) ने प्योर वेज फ्लीट पर लिए गए ड्रेस कोड कलर के फैसले को वापस लिया। दिपेंद्र गोयल ने अपने एक्स पोस्ट में सोशल मीडिया को थैंक्स भी कहा।

Tag: #nextindiatimes #Zomato #uniform #PureVegFleet

RELATED ARTICLE

close button