नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) अब राजनीति की पिच पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है जो वर्तमान में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास है।
यह भी पढ़ें-संदेशखाली मामले पर बोली ममता बनर्जी, कहा-‘तिल का ताड़ बनाया जा रहा’
इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे गहमागहमी के बीच टीएमसी (TMC) ने लोकसभा के सीटों के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया, जिसमें क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का भी नाम शामिल है। युसूफ पठान (Yusuf Pathan) बहरामपुर से कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) को टक्कर देंगे।
भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके युसूफ पठान (Yusuf Pathan) क्रिकेट के मैदान पर अपने तूफानी खेल के लिए जाने जाते थे। टीम इंडिया के लिए वनडे में युसूफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए। वहीं इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने कुल 33 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 236 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं। टीम इंडिया के अलावा युसूफ (Yusuf Pathan) अलग-अलग आईपीएल (IPL) टीमों के लिए कुल 174 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं।
युसूफ पठान (Yusuf Pathan) गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं। हालांकि वह अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल के बहरामपुर (Baharampur) से करने जा रहे हैं जो कि उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। खासतौर से भाषा और बोली के आधार पर युसूफ को जनता से खुद को कनेक्ट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बता दें कि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) क्रिकेट के मैदान पर एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। विरोधियों के खिलाफ उन्होंने खूब चौके और छक्के उड़ाए हैं।
Tag: #nextindiatimes #YusufPathan #TMC #election