नई दिल्ली। केशोपुर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थित पंपिंग रूम में शनिवार देर रात घुसे युवक की करीब 12 इंच चौड़े व करीब 40 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस (police) ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
ताजा मामले में दिल्ली पुलिस (police) ने सोमवार को केशोपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बोरवेल (borewell) में गिरने से एक युवक की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विकासपुरी पुलिस स्टेशन (Vikaspuri police station) में आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
दमकल विभाग व एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने करीब 14 घंटे के राहत व बचाव अभियान चलाकर उसको बाहर निकाला व दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस (police) युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक किसलिए यहां पहुंचा था। विकासपुरी थाना पुलिस (police) प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस (police) को जो काल की गई थी उसमें कालर ने बताया था कि युवक चोरी करने के इरादे से यहां पर घुसा था व बोरवेल (borewell) में गिर गया। ऐसे में पुलिस (police) इसकी भी जांच कर रही है कि युवक आखिर किस लिए यहां पर आया था। क्या वह किसी सामान को चोरी करने के इरादे से यहां पर आया था या फिर प्लांट के किसी कर्मचारी (employee) ने उसे बुलाया था। इस बारे में पता लगाने के लिए जब कालर को कॉल किया गया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। ऐसे में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #borewell #police #delhi