सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर दुकान में समान चोरी करते एक युवक पकड़ा गया। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गुस्साए लोगों ने चोरी करते युवक को थूक चटवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें-सिरफिरे आशिक का खौफनाक तांडव, प्रेमिका के परिवार पर चाकू से हमला; पिता की मौत
दराल आरोपी युवक ऑटो पार्ट्स की दुकान के बाहर लगा एलईडी बल्ब चुराकर भाग रहा था। तभी दुकान के मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आसपास के दुकानदार और मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जमकर पीटा। आरोपी बार-बार हाथ जोड़कर चोरी की गलती को मान कर माफी मांगता रहा लेकिन भीड़ में उसकी किसी ने नहीं सुनी।
वहीं हद तो तब हो गई, जब दुकानदार ने उससे कहा- जमीन पर थूको फिर उसे अपनी जीभ से चाटो। घटना रविवार रात सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे की है। युवक से थूक चटवाने की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है। इसी वजह से लोग सतर्क थे। आरोपी को पकड़ते ही सबक सिखाने लगे। भीड़ ने बाद में युवक को छोड़ दिया।

वहीं, सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के ढेबरूवा थानाध्यक्ष गौरव सिंह से घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मुझे मामले की जानकारी नहीं है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। बता दें बस्ती में भी कुछ दिनों पहले दो युवकों को बाइक चोरी के शक में पकड़ा था। ग्रामीणों ने दोनों युवको को पिटाई की, इसके बाद थूक चटवाया।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime #viralvideo