स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ उन्होंने 48 रन बनाए, वह अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए। 23 गेंदों में खेली इस नाबाद पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। इस पारी के साथ वह विराट कोहली (Virat Kohli) और साईं सुदर्शन को पीछे छोड़कर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ऑरेंज कैप उनके सर सज चुकी है। यहां हम आपको सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) बीसीसीआई से सालना मिलने वाली फीस, मैच फीस और विज्ञापनों से कमाई करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक सूर्यकुमार की नेटवर्त तकरीबन 50 करोड़ रुपये है। वह BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में बी ग्रेड में आते हैं और साल के तीन करोड़ यहां से लेते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए खेलने पर उनको हर मैच की फीस मिलती है। आईपीएल से भी सूर्यकुमार जमकर कमाई करते हैं।

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) कई ब्रांड एंडोरसमेंट्स भी करते हैं। उनके पास कई एड्स हैं जिसके लिए वह लाखों रुपये लेते हैं। वह ड्रीम-11, जियो सिनेमा के विज्ञापनों में देखे जाते हैं। सूर्यकुमार के बाद लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास ऑडी आरएस 5, मर्सिडीज बेंज, पोर्शे 911 जैसी गाडियां हैं। मुंबई में उनके पास एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) भारत के स्टार बल्लेबाज हैं और आने वाले दिनों में उनकी नेटवर्थ में इजाफा होना तय है।
बता दें गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 100 रनों से हराने के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गई है। उसने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट (+1.274) भी शानदार है। टीम अगर अपना एक और मैच जीत लेगी तो उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #SuryakumarYadav