30 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

Chhaava के लिए करना होगा अभी और इंतजार, बदली गई रिलीज डेट

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म छावा (Chhaava) पर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है। जहां, पहले ये फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के साथ रिलीज होनी थी, अब इसको खिसका दिया है। अब छावा के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। कुछ दिनों पहले ही फिल्म छावा का टीजर (teaser) रिलीज हुआ था जो लोगों को काफी पसंद आया था।

यह भी पढ़ें-National Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, KGF 2 बेस्ट कन्नड़ फिल्म

वहीं विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ (Chhaava) की टक्कर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) से होनी थी, लेकिन इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म ‘छावा’ की नई रिलीज डेट चुन ली है। विक्की कौशल की फिल्म छावा पर अपडेट फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ की नई रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।

यह फिल्म (Chhaava) अब अगले साल 14 फरवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। मेकर्स ने यह हफ्ता इसलिए चुना है क्योंकि 19 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में बड़े परदे पर देखा जाएगा।

फिल्म छावा (Chhaava) को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में इनके अलावा अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान के बैनर तले किया जा रहा है। ‘छावा’ (Chhaava) के अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संजय लीला भंसाली की नई फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। साथ ही विक्की कौशल फिल्म ‘महाअवतार’ में परशुराम के रोल में भी दिखाई देंगे।

Tag: #nextindiatimes #Chhaava #VickyKaushal

RELATED ARTICLE

close button