एंटरटेनमेंट डेस्क। स्वतंत्रता दिवस आ रहा है और इसके लिए सिनेमा जगत से कई फिल्में और सीरीज (series) आ रही हैं जो देशभक्ति पर आधारित है। वॉर 2 से लेकर सारे जहां से अच्छा जैसी फिल्में और सीरीज देशभक्ति की भावना से भरी हुई हैं। वहीं कुली और अंधेरा जैसी फिल्में और सीरीज अलग एक्शन और हॉरर लवर्स के लिए है।
यह भी पढ़ें-‘सैयारा’ तो कुछ भी नहीं! इस फिल्म को देख सुसाइड करने लगे थे कपल्स
कुली:
कुली लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ऋतिक और एनटीआर के साथ थिएटर्स में भिड़ेगी।
कोर्ट कचहरी:
द वायरल फीवर द्वारा निर्मित यह लीगल ड्रामा series परम (आशीष वर्मा) की कहानी है, जो अपने वकील पिता हरीश माथुर (पवन राज मल्होत्रा) की छत्र-छाया से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है।

अंधेरा:
हॉरर series ‘अंधेरा’ एक लड़की के लापता होने के बाद मुंबई शहर में छिपे बेचैन करने वाले अंधेरे की पड़ताल करती है। आठ एपिसोड का यह ड्रामा रोजमर्रा की जिंदगी में छिपे खौफ को उजागर करती है।
तेहरान:
सच्ची घटनाओं पर आधारित, ‘तेहरान’ एक पॉलीटिकल स्पाय थ्रिलर है जिसमें एसीपी राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट के बाद एक बेहद सीक्रेट कैंपेन में फंस जाते हैं। उनके अलावा मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा जैसे कलाकार शामिल हैं।
एलियन:
वर्ष 2120 समय में चलने वाली ‘एलियन: अर्थ’ ओरिजिनल ‘एलियन’ (1979) की घटनाओं से दो साल पहले की एक प्रीक्वल है और जेनोमोर्फ के खतरे को पहली बार पृथ्वी पर लाती है। जब एक स्पेसशिप ग्रह पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
Tag: #nextindiatimes #IndependenceDay #Entertainment