38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

भूल जाएंगे पुरानी अपाचे, शानदार फीचर्स के साथ आ गई 2025 TVS Apache RR 310

डेस्क। TVS मोटर कंपनी ने अपनी सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकल अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) को नए अवतार में पेश कर दिया है। अपाचे आरआर310 का यह 2025 एडिशन न सिर्फ OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप है, बल्कि यह अपाचे सीरीज (Apache series) के 20 साल और 60 लाख से ज्यादा ग्राहकों के माइलस्टोन का जश्न भी है। टीवीएस की इस धांसू बाइक ने एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप में 215.9 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 1:49.742 सेकेंड की लैप टाइम जैसे रिकॉर्ड बनाए है।

यह भी पढ़ें-इस दमदार बाइक में नहीं बदलने पड़ेंगे गियर और न ही है क्लच की किच-किच

हम यहां पर आपको नई TVS Apache RR 310 और पुराने मॉडल की तुलना करते हुए बता रहे हैं, कि इसमें क्या बदलाव हुए है और यह पुराने के मुकाबले कितनी दमदार बाइक हो गई है? 2025 TVS Apache RR 310 में 8-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके नेकेड सिबलिंग RTR 310 में भी दिए गए थे। पहले यह 5 स्पोक अलॉय व्हील के साथ आती थी। डिजाइन इसका पहले की तरह ही रखा गया है, जिसमें इसके शार्प और आक्रामक लुक के साथ डिजाइन किए गए विंगलेट्स दिए गए हैं।

2025 TVS Apache RR 310 में दिया गया इंजन अब OBD-2B अनुरूप है, जो पहले की तरह ही समान पावर देता है। इसमें 312.1cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 38PS की पावर और 29Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें ऑप्शन के रुप में द्विदिशात्मक क्विकशिफ्टर दिया गया है। इसका इंजन पेपी परफॉरमेंस देता है जो राइडिंग एक्सपीरिएंस काफी बेहतरीन देता है। इसका क्विकशिफ्टर काफी बेहतरीन तरीके से काम करता है।

2025 TVS Apache RR 310 पहले ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस थी अब यह और ही ज्यादा शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। नई RR 310 में लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल के साथ-साथ नए सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिया गया है। इसमें नए राइडर एड्स के साथ-साथ मोटरसाइकिल में पहले से ही कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, रियर लिफ्ट ऑफ कंट्रोल और 4 राइड मोड्स ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन हैं। इसमें दिया गया 5-इंच TFT कंसोल अब कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें पहले ही मिलने वाले फीचर्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS/कॉल अलर्ट और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज हैं।

Tag: #nextindiatimes #2025TVSApacheRR310 #auto

RELATED ARTICLE

close button