एंटरटेनमेंट डेस्क। कुछ लोगों को मार-धाड़ से भरपूर वायलेंट फिल्में (violent films) देखना पसंद होता है। वायलेंट शब्द सुनते ही बहुत से लोगों के दिमाग में एनिमल (Animal) फिल्म का नाम आता है। ऐसी कई फिल्में हैं, जो अपने जबरदस्त एक्शन और मार-धाड़ से लोगों के दिलों में छप चुकी हैं। हॉलीवुड में भी ऐसी तमाम फ़िल्में (Hollywood film) हैं जिनमें भरपूर एक्शन है।
यह भी पढ़ें-क्या होगा अगर चीन हॉलीवुड फिल्मों को कर दे बैन, जानें किसको होगा नुकसान?
आज हम आपको ऐसी ही मोस्ट वायलेंट फिल्मों (violent films) के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। आइए देखें मोस्ट वायलेंट फिल्मों (violent films) की लिस्ट…
रिवेंज:
ये हॉलीवुड फिल्म (Hollywood film) आपके दिमाग के पेंच हिला देगी। फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका 3 लोग रेप करते हैं और उसे मरने के लिए वहीं छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद लड़की ठीक होकर आती है और अपना बदला लेती है। इस शानदार फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ओल्ड बॉय:
यह एक कोरियन फिल्म है, जो आपको बहुत पसंद आने वाली है। आपने ऐसा एक्शन और वायलेंस शायद ही कभी देखा होगा। इसे देखकर आपका दिमाग ही हिल जाएगा। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।

निंजा असैसिन:
निंजा असैसिन एक हॉलीवुड फिल्म है। ये फिल्म साल साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक किलर की कहानी को दिखाया गया है। वीकेंड पर इस फिल्म को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
रैंबो:
इस वायलेंट फिल्म (violent films) को देखने के बाद आपके हाथ-पैर कांपने लगेंगे। साल 2008 की इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसकी कहानी जबरदस्त है।
Tag: #nextindiatimes #violentfilms #Hollywood