15.2 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

180 साल पुरानी नूरी जामा मस्‍ज‍िद पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Print Friendly, PDF & Email

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में नाला निर्माण में अतिक्रमण (encroachment) की जद में आए ललौली कस्बा के सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के पीछे के हिस्सा एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में मंगलवार सुबह तोड़ दिया गया। इस बीच पीएसी समेत भारी पुलिस (police) बल मुस्तैद रहा।

यह भी पढ़ें-‘…बर्दाश्त नहीं’, ढाका में उच्च स्तरीय बैठक के बाद बोले भारतीय विदेश सचिव

ललौली कस्बा के सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) अतिक्रमण की जद में आने पर मस्जिद कमेटी को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाला निर्माण के लिए सर्वे (survey) के दौरान बीते 24 सितंबर 2024 को नोटिस दी थी। जिस पर मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस सर्वे में 133 मकान व दुकानें भी अतिक्रमण (encroachment) की जद में आई थी।

एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद मंगलवार को एडीएम व एएसपी की मौजूदगी में सुबह बुलडोजर (bulldozer) से मस्जिद का पिछला हिस्सा ढहाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व आरएएफ पुलिस बल के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है, अतिक्रमण (encroachment) की जद में आई मस्जिद (Noori Jama Masjid) का पिछला हिस्सा तोड़ा जा रहा है।

नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) कमेटी सचिव सेय्यद नूरी ने बताया कि नोटिस के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर कर दी थी जिसमें 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन उसके पहले ही मस्जिद तोड़ दी गई जो कोर्ट की अवहेलना है। इससे पहले कानपुर में केडीए के दस्ते ने गंगागंज पनकी और शताब्दी नगर में भूखंड और सड़क पर बने अवैध कब्जे गिरा दिए थे। इस दौरान दस्ते ने 27 अवैध निर्माण गिराए और भूखंड की जगह में लगे पेड़ काटे।

Tag: #nextindiatimes #NooriJamaMasjid #bulldozer

RELATED ARTICLE

close button