संभल। संभल (Sambhal) जिले में बीते रविवार को सर्वे के दौरान हिंसा (violence) फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। संभल जिला पुलिस ने हिंसा के दौरान CCTV में कैद उपद्रवियों के 45 पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें से कुछ की पहचान भी की जा चुकी है। पुलिस (police) के अनुसार संभल (Sambhal) हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
जानकारी मिली है कि यदि जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। संभल (Sambhal) पुलिस की ओर से जारी पोस्टर (poster) में कुल 45 तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें पत्थरबाज और भीड़ को उकसाने का प्रयास कर रहे उपद्रवी नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर CCTV कैमरे में कैद हुए फुटेज से निकाल कर जारी किया गया है। नखासा तिराहा चैनल नं. 04 के नाम से जारी पोस्टर में कुछ लोगों की पहचान भी हो गई है, जिनके नाम भी लिखे गए हैं।
पोस्टर (poster) के अनुसार जिनकी पहचान की गई है; उनमें आरिफ भाई (बर्तन) को छोटा लड़का सम्मन सईद, मोहम्मद सुबहान उर्फ मुन्ना, निहाल, रहसान भाई का छोटा लड़का, मंडी में काम करने वाला हब्बू, उवैश मुर्गे का बहनोई चंदौसिया, हसनैन, मेहंदी भाई का लड़का शामिल है। इनकी पहचान के साथ इनके पते की भी जानकारी निकाली जा चुकी है।
संभल (Sambhal) बवाल मामले में योगी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। इस क्रम में पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर (poster) सार्वजनिक रूप से जारी किए गए हैं। यूपी सरकार ने कहा कि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है। उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है।
Tag: #nextindiatimes #Sambhal #poster #CMYogi