27 C
Lucknow
Sunday, August 25, 2024

विरोध के आगे झुकी योगी सरकार, स्थगित की गई डिजिटल हाजिरी व्यवस्था

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) को लेकर शिक्षकों का भारी विरोध हो रहा है। इस बीच योगी सरकार (CM Yogi) ने अपना फैसला बदल लिया है। अगले दो महीनों के लिए यह व्यवस्‍था स्‍थगित कर दी गई है। मामले में शिक्षकों (teachers) की समस्या के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) की दिक्कतों को खत्म करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-यूपी में प्राथमिक शि‍क्षकों को आज से लगानी होगी डिजिटल अटेंडेंस, विरोध तेज

दरअसल मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ लखनऊ (Lucknow) में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक (teachers) संगठनों की बातचीत हुई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शासन ने फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) रद कर दी है। अभी अधिकारिक रूप से आदेश जारी नहीं किया है।

दूसरी ओर शिक्षकों (teachers) की समस्या के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें शिक्षाविद, शिक्षक नेता और अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा भी शामिल रहे।

हालांकि इससे पहले भी सीएम योगी (CM Yogi) ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षकों से बातचीत कर समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से शिक्षकों (teachers) के डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) लगाने का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे थे। इसे लेकर शिक्षक पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत शिक्षकों ने सोमवार को हर जिले में प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा था।

Tag: #nextindiatimes #digitalattendance #CMYogi

RELATED ARTICLE