19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

कमाल है Yamaha की हाइब्रिड बाइक, जानें कितनी मिलेगी माइलेज

ऑटो डेस्‍क। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Yamaha की ओर से कुछ समय पहले हाइब्रिड तकनीक के साथ Yamaha FZ-S FI Hybrid को लॉन्‍च किया गया है।

यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स

यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में करीब 17 साल पहले नेकेड सेगमेंट में 150 सीसी इंंजन के साथ FZ बाइक को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद से अब तक यह बाइक कई लोगों की पसंदीदा बाइक रही है। अब निर्माता की ओर से इस बाइक को हाइब्रिड तकनीक के साथ कुछ समय पहले ही लॉन्‍च किया है।

Yamaha की हाइब्रिड बाइक में भी 150 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्‍मार्ट मोटर जेनरेटर को दिया गया है जो ट्रैफिक या रेड लाइट पर खड़े होने पर तेल की बचत करता है।

यामाहा की ओर से एफजेड एस हाइब्रिड बाइक को एक माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किया गया है। जिस कारण बाइक की माइलेज ज्‍यादा बेहतर हो जाती है। हमने इस बाइक को दिल्‍ली एनसीआर में करीब पांच से सात दिन तक चलाया। इस दौरान बाइक ने हमें एक लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर तक की माइलेज दी।

Yamaha की ओर से FZ-S FI Hybrid बाइक के मूल डिजाइन में तो किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फिर भी यह डिजाइन पुराना नहीं लगता। बाइक में चौड़ा हैंडल बार, सिंगल और आरामदायक सीट, पिलियन राइडर के लिए अच्‍छी क्‍वालिटी का ग्रैब हैंडल दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Yamaha #FZSFIHybrid

RELATED ARTICLE

close button