टेक्नोलॉजी डेस्क। शाओमी ने चीन में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल आए शाओमी 15 अल्ट्रा की जगह लेगा और इस साल आई शाओमी 17 सीरीज का चौथा फ्लैगशिप स्मार्टफाेन है। चीन में शाओमी अपनी प्रीमियम लाइनअप के साथ ऐपल को टक्कर दे रही है और अल्ट्रा मॉडल में उसने कई फ्लैगशिप फीचर ऑफर किए हैं।
यह भी पढ़ें-तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Lava Play Max 5G, मिलेगी दमदार बैटरी
इस फोन में अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट- स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मिलता है। लाइका की ब्रैंडिंग वाले कैमरा फोन में दिए गए हैं। 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटाे कैमरा बड़ी ताकत है। Xiaomi 17 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 ओएस पर रन करता है, उसमें हाइपरओएस3 की लेयर है। फोन में 6.9 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनैस 1060 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज है।

फोन के डिस्प्ले में ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। Xiaomi 17 Ultra में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट लगाया गया है। यह 3एनएम प्रोसेस पर बना है। साथ ही एड्रिनो 840 जीपीयू दिया गया है। 16 जीबी LPDDR5x अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। Xiaomi 17 Ultr में 6,800mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में लाइका ब्रैंडिंग वाला कैमरा सिस्टम है। बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो कि 1 इंच का सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा फोन में है। तीसरे सेंसर के तौर पर 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
Tag: #nextindiatimes #Xiaomi17Ultra #Technology




