24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

पहलवान अमन सहरावत ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में एक और ब्रॉन्ज मेडल आ गया। रेसलर अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने देश को इस बार ब्रॉन्ज मेडल (bronze) जिताया। भारत के अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने 57 किग्रा ब्रॉन्ज मेडल (bronze) मैच में प्यूर्टो रिको के रेसलर डेरियन क्रूज के खिलाफ पहले राउंड में 6-3 की बढ़त बनाई थी। उन्होंने रिको के पहलवान के खिलाफ ज्यादा गलतियां नहीं की।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

इसके बाद दूसरे राउंड में भी अमन सहरावत (Aman Sehrawat) के सामने विरोधी पहलवान (wrestler) की एक नहीं चली। उन्होंने बार बार क्रूज को टेकडाउन किया। अमन ने उनके खिलाफ बड़ी चतुराई से पॉइंट हासिल किए और 13-5 के स्कोर (score) से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले की शुरुआत में क्रूज ने अमन को मैट से बाहर करते हुए एक पॉइंट ले लिया था। अमन (Aman Sehrawat) ने भी पलटवार करते हुए जल्द ही लेग अटैक करते हुए उन पर दो पॉइंट हासिल कर लिए।

पहले पीरियड में ऐसा ही कड़ा मुकाबला चलता रहा और क्रूज ने दोबारा 3-2 की बढ़त ली लेकिन अमन ने फिर वापसी की और 2 पॉइंट बटोरते हुए 4-3 की बढ़त ली। तीन मिनट के पहले पीरियड में आगे रहने के बाद दूसरे पीरियड में भी अमन ने जल्द ही स्कोर (score) को 6-3 कर दिया। इसके बाद तो बस अमन (Aman Sehrawat) का ही जलवा रहा और उन्होंने 7 पॉइंट्स और हासिल किए, जिसके दम पर 13-5 से उन्होंने ब्रॉन्ज (bronze) अपने नाम कर लिया।

शुक्रवार को अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता लेकिन इस मुकाबले से पहले उन्हें रातभर वजन कम करना पड़ा। विनेश फोगाट की तरह पुरुष पहलवान (wrestler) का भी वजन बढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने 10 घंटे कड़ी मेहनत की और मैच से पहले वजन घटाया। कांस्य पदक (bronze) के लिए खेले गए मुकाबले से पहले अमन पूरी रात नहीं सोए और अपने वजन को कम करने में लगे रहे।

Tag: #nextindiatimes #AmanSehrawat #bronze

RELATED ARTICLE

close button