33.3 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

एटा में कार सवार दबंगों का कहर, दिनदहाड़े युवक का अपहरण

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में बलेनो कार सवार दबंगों का कहर देखने को मिला। दबंग गुंडों ने खुलेआम युवक के गले में बेल्ट से फंदा डालकर घसीटते हुए उसका अपहरण (kidnap) कर लिया। दबंगों की गुंडई की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें-एटा: उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के Etah बस अड्डा का है। यहां एक युवक सड़क किनारे खड़ा था। तभी कार सवार तीन युवक आए और युवक के गले में बेल्ट डाला और उसे खींचते हुए ले जाकर गाड़ी में बैठा लिया। फिर कुछ दूर ले जाकर एक स्कूल के पीछे गाड़ी रोकी। युवक की बेल्ट डंडे से पिटाई की। युवा किसी तरीके से बदमाशों से छुड़ाकर भागा और पुलिस से शिकायत की। अपहरण करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

पीड़ित जितेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि Etah रोडवेज बस स्टैंड के पास जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं सुमित यादव की कैंटीन पर गया था। वे वहां नहीं थे। मैंने आलू मंगाए और खा रहा था, तभी पीछे से सुमित आया, मेरे गले में बेल्ट डाली और गाड़ी में डालने लगा। उसके साथ प्रफुल्ल और हिमांशु भी थे। मुझे जबरदस्ती घसीट कर कार में बैठा लिया।

इसके बाद मुझे लिमरा स्कूल के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गए। जहां डंडे, बेल्ट और घूंसों से पिटाई की। मुझे गला रेतने की धमकी भी दी। किसी तरह बदमाशों की पकड़ से छूटकर कोतवाली नगर थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #crime

RELATED ARTICLE

close button